डिंडौरी। जिले का जनपद पंचायत शहपुरा अपने कारनामों को लेकर हमेशा चर्चा में बना रहता है. यहां जनपद पंचायत शहपुरा के अध्यक्ष थानी सिंह धुर्वे ने अपने ही कार्यालय के अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जनपद पंचायत शहपुरा का कार्यालय भ्रष्टाचार का गढ़ बना हुआ है. यहां बिना वाहन और बिना काम किए ही ठेकेदारों का बिल लग जाता है और अधिकारी-कर्मचारी उसका भुगतान भी कर देते हैं.
यानी सिंह धुर्वे का कहना है कि पंचायत में सीईओ, एसडीओ, उपयंत्री , सरपंच और सचिवों की मिलीभगत से जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. ग्राम पंचायतों में मजदूरों से काम कराया जाता है और भुगतान कॉट्रेक्टरों को फर्जी तरीके से कर दिया जाता है. वही GST, टिन नंबर बंद होने के बावजूद भी ठेकेदारों का भुगतान कर दिया जाता है.