डिंडौरी। जिले के तहसील न्यायालय शहपुरा में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें तलाक के मामले में एक दंपत्ति के मध्य साथ रहने का राजीनामा कराया गया. फैमिली कोर्ट के पीठासीन अधिकारी बीएस दीक्षित और विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने दंपत्ति को पौधा देकर खुशी-खुशी साथ रहने का वादा दिलाया.
आपसी सामंजस्य से हुआ नेशनल लोक अदालत में मामलों का निराकरण - तहसील न्यायालय शहपुरा
डिंडौरी के शहपुरा में नेशनल लोक अदालत में एक दंपत्ति को साथ रहने का राजीनामा कराया गया.
आपसी सामंजस्य से हुआ नेशनल लोक अदालत में मामलों का निराकरण
वहीं शहपुरा में आयोजित नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों के लंबित राजीनामा योग्य 103 मामले थे. वहीं प्रि-लिटिगेशन के मामले न्यायालय में संस्थित नहीं किए गए. जिनका आपसी सामांजस्य से निराकरण किया गया. उक्त लोक अदालत हेतु सभी न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, पक्षकार और अन्य विभागों के अधिकारीगण, समस्त विभागों के कर्मचारीगण और पत्रकारों का सहयोग रहा.