डिंडौरी। मुख्यालय में उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में आयोजित एक कार्यकम में शिरकत करने पहुंचे जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने मंडला जिला के दो कांग्रेस विधायकों के विरोध का समर्थन किया है. जिन्होने मंडला जिला के रामनगर में आयोजित होने वाले आदिवासी महोत्सव का विरोध किया. जिला के कांग्रेस से बिछिया विधायक नारायण पट्टा और निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले ने खुले तौर पर पत्र जारी कर, रामनगर में होने जा रहे आदिवासी महोत्सव का विरोध किया है जिसमें देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शिरकत करने मंडला आने वाले हैं.
आदिवासी महोत्सव का विरोध कर रहे विधायकों का कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह ने किया समर्थन
डिंडौरी। मुख्यालय में उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में आयोजित एक कार्यकम में शिरकत करने पहुंचे जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने मंडला जिला के दो कांग्रेस विधायकों के विरोध का समर्थन किया है.
पीएम मोदी पर साधा निशाना
मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि मंडला के रामनगर में होने वाले आदिवासी महोत्सव का विरोध कांग्रेसी विधायकों ने सही किया है, क्योंकि जब 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडला आए थे तो उन्होंने मंडला और डिंडौरी जिले के विकास के लिए वादे किए थे, जो अब तक पूरे नहीं किए. मंत्री ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम भूटान को राशि देते हैं, नेपाल को भी राशि देते हैं, अमीरों की स्मार्ट सिटी के लिए राशि देते हैं, बुलेट ट्रेन के लिए राशि देते है लेकिन मंडला और डिंडौरी जिले के विकास पर मिलने वाली आईएपी और बीआरजीएफ योजना की राशि देना बंद कर देते हैं.