डिंडौरी। एक तरफ प्रदेश में विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर घमासान मचा हुआ है, तो वहीं राज्यसभा में जाने के लिए सियासी दांवपेच भाजपा और कांग्रेस नेता आजमा रहे हैं. इसी बीच मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले से पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे की राज्यसभा के लिए पेश की गई दावेदारी की खबर ने भी हलचल बढ़ा दी है, जिसकी पुष्टि उनकी धर्मपत्नी और वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योतिप्रकाश धुर्वे ने की है.
पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने पेश की राज्यसभा की दावेदारी, पत्नी ज्योतिप्रकाश धुर्वे ने की पुष्टि
मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले से पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने राज्यसभा के लिए दावेदारी पेश की है. इस बात की पुष्टि उनकी धर्मपत्नी और वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योतिप्रकाश धुर्वे ने की है.
ज्योतिप्रकाश प्रकाश धुर्वे ने तर्क देते हुए बताया है की, बीते विधानसभा चुनाव में महाकौशल क्षेत्र में भाजपा को आदिवासी सीटों में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं लोकसभा चुनाव में स्थिति कमजोर दिखाई दी. केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते एक मात्र बड़े आदिवासी लीडर में बचे हैं, जो पूरे देश में दौरा करते हैं, अकेले आदिवासी नेता होने की वजह से वो महाकौशल क्षेत्र में लोगों के बीच ज्यादा नहीं पहुंच पाते हैं. ज्योतिप्रकाश धुर्वे ने कहा कि, अगर प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व ओमप्रकाश धुर्वे पर विश्वास कर उन्हें राज्यसभा भेजता है, तो निश्चित रूप से महाकौशल क्षेत्र के मंडला, उमरिया,बालाघाट,सिवनी,अनूपपुर,शहडोल जिलों पर इसका बेहतर प्रभाव देखने को मिलेगा और इससे भाजपा को आगे मजबूती मिलेगी.