मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरी: कैबिनेट मंत्री मीना सिंह ने किया अन्न उत्सव का शुभारंभ - डिंडौरी समाचार

मध्यप्रदेश सरकार की आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्री मीना सिंह ने डिंडौरी में अन्न उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र में जिला प्रशासन और बीजेपी के पदाधिकारी सहित आमजन कार्यक्रम में शामिल हुए.

cabinet-minister-meena-singh-inaugurates-anna-utsav-in-dindori
कैबिनेट मंत्री मीना सिंह ने किया अन्न उत्सव का आगाज

By

Published : Sep 16, 2020, 7:36 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 9:51 AM IST

डिंडौरी।आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह अन्न उत्सव मनाने आज डिंडौरी पहुंची, डिंडौरी के आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 24 हजार जिले के हितग्राहियों को पात्रता पर्ची बांटी गई. वही प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मंत्री मीना सिंह ने कहा कि बीजेपी की जीत उसकी योजनाओं के आधार पर पक्की है और मुझे पूरा भरोसा और विस्वास है.

अन्न उत्सव का शुभारंभ

मीना सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश भर में आज 37 लाख नवीन लाभार्थियों को राशन वितरण के लिए पात्रता पर्ची बांटी जा रही है जिसमें डिंडौरी जिले के 24 हजार पात्र लाभार्थियों को राशन से लाभान्वित किया जा रहा है. उपचुनाव को लेकर मंत्री मीना सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना के चलते हम उपचुनाव में जनता के बीच जाएंगे. बीजेपी की सरकार ने गरीबों और बेसहारा लोगों के लिए, बच्चियों के लिए, महिलाओं के लिए, बुजुर्गों के लिए ढेरों योजनाएं बनाई हैं जिसके चलते हम उपचुनाव में 27 सीटों में जीत हासिल करेंगे और इसके लिए मुझे पूरा भरोसा और विश्वास है. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और डिंडौरी से कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम भी मौजूद थे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details