डिंडौरी। आल इंडिया टेंट डेकोरेशन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले डिंडौरी फेडरेशन ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान बड़ी संख्या में टेंट व्यवसायी, उनसे जुड़े व्यवसायी कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. सभी का कहना है कि कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन से टेंट व्यवसायियों की माली हालत खराब हो गई है. उनकी मांग है कि सरकार उनके लिए कुछ करे.
आल इंडिया टेंट डेकोरेशन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले व्यवसाइयों ने सौंपा ज्ञापन - Businessmen submitted memorandum regarding demands
आल इंडिया टेंट डेकोरेशन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले डिंडौरी फेडरेशन ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
![आल इंडिया टेंट डेकोरेशन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले व्यवसाइयों ने सौंपा ज्ञापन Businessmen submitted memorandum](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8573145-thumbnail-3x2-ujjain.jpg)
कोरोना महामारी से जहां एक तरफ अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है, लॉकडाउन में व्यवसायियों को काम नहीं मिलने से काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. सरकार अनलॉक में कई तरह की छूट दी है, लेकिन सार्वजनिक कार्यक्रमों पर अभी भी रोक है. जिससे शादी समारोह, गणेश उत्सव,दुर्गा उत्सव सहित अन्य कार्यक्रमों में काम करने वाले टेंट व्यवसायियों को नुकासान उठाना पड़ रहा है.
टेंट व्यवसायियों के साथ ही साउंड ,घोड़ी बग्गी, डीजे, फूल, बैंड, कैटरिंग वालों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिसको लेकर डिंडौरी फेडरेशन एसोसिएशन ने जिला प्रशासन को अपनी 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है. उनकी मांग है कि उन्हें सशर्त काम शुरू करने की अनुमति दी जाए. साथ ही गरीब और मध्यम वर्ग के व्यवसायी को आर्थिक रूप से सरकार मदद करें.