मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

व्यापारी को विदेश जाना पड़ा महंगा, कोरोना वायरस के शक में हो रही जांच पर जांच - कलेक्टर बी कार्तिकेयन

डिंडोरी। इस समय पूरा विश्व कोरोना वायरस की दहशत में है, भारत सरकार ने विदेश से आने और विदेश जाने वालों की विशेष जांच के आदेश दे दिए है. ताकि ये वायरस किसी भी तरह से देश मे न फैल पाए.

Businessman had to go abroad expensive
व्यापारी को विदेश जाना पड़ा महंगा

By

Published : Mar 6, 2020, 11:24 PM IST

Updated : Mar 7, 2020, 12:01 AM IST

डिंडोरी। इस समय पूरा विश्व कोरोना वायरस की दहशत में है, भारत सरकार ने विदेश से आने और विदेश जाने वालों की विशेष जांच के आदेश दे दिए हैं. ताकि ये वायरस किसी भी तरह से देश में न फैल पाए. डिंडौरी जिले में विदेश से लौटे शहर के एक व्यवसायी को कोरोना वायरस के चलते जांच के दौर से गुजरना पड़ रहा है. हालांकि व्यवसायी पूरी तरह से स्वस्थ है और जांच के दौरान अपने घर पर ही सतर्कता बरते हुए है. इस मामले में जिला कलेक्टर ने कहा कि 15 दिनों तक संदीप तिवारी को विशेष जांच के दायरे में रहना होगा.

व्यापारी को विदेश जाना पड़ा महंगा

दरअसल संदीप तिवारी जो पेशे से एक व्यवसायी हैं जिनकी बजाज ऑटो की एजेंसी है, कंपनी की तरफ से उन्हें मलेशिया भ्रमण की ट्रिप में भेजा गया था. जब वे मलेशिया पहुंचे तो वहां भी वे मास्क पहनकर रहे लेकिन जब वे वापस इंडिया पहुंचे तो कोरोना वायरस के कारण उन्हें एयरपोर्ट पर विशेष जांच से गुजरना पड़ा.

संदीप तिवारी ने बताया की एयरपोर्ट में भी लगातार दवा का छिड़काव किया जा रहा है, जब बे डिंडौरी पहुंचे तो दिल्ली अथॉरिटी से एक मैसेज जिले के स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंचा. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के लोग उनके घर पहुंचे.स्वास्थ्य विभाग ने संदीप का चेकअप किया और सुरक्षा के मद्देनजर कुछ हफ्तों के लिए सावधानी बरतने के निर्देश दिए. संदीप की माने तो वे स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का रोजाना पालन कर रहे हैं.

कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने बताया कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. वहीं जो व्यक्ति मलेशिया से लौटे हैं उन्हें 15 दिनों की विशेष निगरानी में रखा जा रहा है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग उनकी हर तरह की जांच करेगा. और 15 दिनों के बाद उन्हें फ्री छोड़ दिया जाएगा.

Last Updated : Mar 7, 2020, 12:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details