डिंडोरी। इस समय पूरा विश्व कोरोना वायरस की दहशत में है, भारत सरकार ने विदेश से आने और विदेश जाने वालों की विशेष जांच के आदेश दे दिए हैं. ताकि ये वायरस किसी भी तरह से देश में न फैल पाए. डिंडौरी जिले में विदेश से लौटे शहर के एक व्यवसायी को कोरोना वायरस के चलते जांच के दौर से गुजरना पड़ रहा है. हालांकि व्यवसायी पूरी तरह से स्वस्थ है और जांच के दौरान अपने घर पर ही सतर्कता बरते हुए है. इस मामले में जिला कलेक्टर ने कहा कि 15 दिनों तक संदीप तिवारी को विशेष जांच के दायरे में रहना होगा.
दरअसल संदीप तिवारी जो पेशे से एक व्यवसायी हैं जिनकी बजाज ऑटो की एजेंसी है, कंपनी की तरफ से उन्हें मलेशिया भ्रमण की ट्रिप में भेजा गया था. जब वे मलेशिया पहुंचे तो वहां भी वे मास्क पहनकर रहे लेकिन जब वे वापस इंडिया पहुंचे तो कोरोना वायरस के कारण उन्हें एयरपोर्ट पर विशेष जांच से गुजरना पड़ा.