मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BSNL की खराब सेवाओं से नाराज लोगों का अनोखा प्रदर्शन, अधिकारियों को सौंपा बेसरम का गुलदस्ता

डिंडौरी में BSNL की सेवाएं पिछले 4 दिनों से पूरी तरह बंद हैं. आक्रोशित नगर के व्यापारियों, जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों ने गांधीवादी तरीका अपनाते हुए बेसरम के फूल का गुलदस्ता BSNL के अधिकारियों को दिया है.

BSNL की खराब सेवाएं

By

Published : Jun 10, 2019, 5:28 PM IST

डिंडौरी| प्रदेश के आदिवासी जिला डिंडौरी में BSNL की सेवाएं पिछले 4 दिनों से पूरी तरह बंद हैं. BSNL की खराब सेवाओं से आक्रोशित नगर के व्यापारियों, जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों ने गांधीवादी तरीका अपनाते हुए बेसरम के फूल का गुलदस्ता BSNL के अधिकारियों को दिया है.

BSNL की खराब सेवाएं

उपभोक्ताओं को BSNL के ऑफिस के बाहर जूनियर इंजीनियर गोविंद धुर्वे मिले जो नाराज उपभोक्ताओं के हाथों में बेसरम का गुलदस्ता देख बात को टालते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करने की बात कहकर चले गए. नगर के युवा समाजसेवी अविनाश छाबड़ा का कहना है कि BSNL की संचार सेवा डिंडौरी जिले में बेहद खराब है जिसके चलते निजी सहित शासकीय कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. यही कारण है कि खराब सेवाएं देने के चलते BSNL के दफ्तर पहुंचकर विरोध के तौर पर बेसरम का गुलदस्ता अधिकारियों को दिया है.

डिंडौरी नगर के जनप्रतिनिधि रितेश जैन का कहना है कि शासकीय कार्य सहित बच्चों की पढ़ाई में भी BSNL का नेटवर्क बाधा डाल रहा है. विरोध दर्ज करने और आगे से असुविधा न हो इसका निवेदन करने उपभोक्ता डिंडौरी BSNL के दरफ्तर पहुंचे हैं.

क्या है पूरा मामला

  • डिडोंरी में बीएसएलएल की सेवा 4 दिन से ठप है
  • BSNL की खराब सेवाओं से लोग नाराज हैं
  • गुस्साए लोगों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया
  • लोगों ने BSNL के अधिकारियों को बेसरम के फूल का गुलदस्ता सौंपा
  • BSNL के अधिकारियों ने समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details