डिंडौरी| प्रदेश के आदिवासी जिला डिंडौरी में BSNL की सेवाएं पिछले 4 दिनों से पूरी तरह बंद हैं. BSNL की खराब सेवाओं से आक्रोशित नगर के व्यापारियों, जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों ने गांधीवादी तरीका अपनाते हुए बेसरम के फूल का गुलदस्ता BSNL के अधिकारियों को दिया है.
उपभोक्ताओं को BSNL के ऑफिस के बाहर जूनियर इंजीनियर गोविंद धुर्वे मिले जो नाराज उपभोक्ताओं के हाथों में बेसरम का गुलदस्ता देख बात को टालते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करने की बात कहकर चले गए. नगर के युवा समाजसेवी अविनाश छाबड़ा का कहना है कि BSNL की संचार सेवा डिंडौरी जिले में बेहद खराब है जिसके चलते निजी सहित शासकीय कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. यही कारण है कि खराब सेवाएं देने के चलते BSNL के दफ्तर पहुंचकर विरोध के तौर पर बेसरम का गुलदस्ता अधिकारियों को दिया है.