मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ठेकेदार की लापरवाही से टूटी तालाब की मेढ़, पानी-पानी हुई दुकानें-सड़क - तालाब का निर्माण

डिंडौरी में महंगी तालाब का सौंदर्यीकरण के वक्त लापरवाही के चलते तलाब की मेढ़ टूट गई और आसपास की दुकानों में पानी भर गया.

boundry-wall-of-pond-broken-down-due-to-contractors-negligence-dindori
ठेकेदार की लापरवाही की वजह से टूटी मेढ़

By

Published : Dec 29, 2019, 8:20 AM IST

डिंडौरी। नगर के मुख्य मार्ग किनारे स्थित शहर के सबसे पुराने महंगी तालाब का सौंदर्य निखारने के नाम पर नगर परिषद ने स्थानीय ठेकेदार विकास गुप्ता को काम दिया था, लेकिन ठेकेदार ने तालाब की मेढ़ को शनिवार की शाम लापरवाही पूर्वक तोड़ दिया, जिससे अचानक ही तालाब का पानी सड़क और सड़क किनारे स्थित दुकानों में घुस गया, जिसके चलते दुकानों में रखे काफी सामान बेकार हो गए.

ठेकेदार की लापरवाही की वजह से टूटी मेढ़

ठेकेदार की लापरवाही के चलते सड़क पर पानी भर जाने से कुछ समय के लिये जाम भी लग गया, इसके बाद भी मौके पर नगर परिषद सहित कोई भी प्रशासनिक अमला नहीं पहुंचा. जिसके बाद शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूपेन्द्र मरावी ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. शहपुरा के सबसे पुराने मंहगी तालाब का निर्माण महंगी बाई साहू ने करवाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details