डिंडौरी। कमलनाथ के इस्तीफे के बाद से ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है. जिसके चलते जिला मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार आतिशबाजी करते हुए खुशी का इजहार किया. आतिशबाजी के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क को भी जाम कर दिया था, जिसके चलते कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं के इस जश्न के चलते एक एंबुलेंस भी जाम में फंस गई थी.
कमलनाथ के इस्तीफे के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं की आतिशबाजी, मनाई खुशियां - mp latest news
डिंडौरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ सरकार के गिरने की खबर लगते ही खुशियां मनाई. वहीं कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करते हुए जाम भी लगा दिया था, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई.
भाजपाइयों ने की आतिशबाजी
डिंडौरी भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने कहा कि कमलनाथ सरकार के गिरने के खबर लगते ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं कार्यालय पहुंचकर जोरदार आतिशबाजी की. वहीं डिंडौरी में चलने वाले अवैध धंधों पर नरेंद्र राजपूत ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कारण डिंडौरी में अवैध धंधे चल रहे थे. भाजपा के कार्यकर्ता संस्कारी हैं और डिंडौरी में चलने वाले अवैध धंधों के खिलाफ आगे भी आवाज उठाएंगे.