बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घर पर मनाया पार्टी का 40वां स्थापना दिवस - बीजेपी का 40 वां स्थापना दिवस
प्रदेशभर में लगे लॉकडाउन के कारण डिंडोरी के सभी बीजेपी मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने पार्टी का 40वां स्थापाना दिवस अपने घर में ही मनाया.
डिंडोरी।भारतीय जनता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में अलग-अलग मंडलों में अध्यक्षों सहित कार्यकर्ताओं ने अपने घर पर ही स्थापना दिवस मनाया. वहीं शहपुरा के भाजपा मंडल अध्यक्ष घनश्याम कशवाहा ने अपने घर पर पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर तिलक वंदन व पुष्प अर्पण कर पार्टी का ध्वज वंदन किया. इसके अलावा भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष टेकेश्वर साहू ने करौंदी स्थित अपने घर पर ही स्थापना दिवस मनाया.