डिंडौरी। महाराष्ट्र राज्य के सह प्रभारी बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे ने महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामले का जिम्मेदार शिवसेना सरकार को बताया है. ओम प्रकाश धुर्वे ने कहा है कि जो आरोप महाराष्ट्र के गृहमंत्री पर पूर्व पुलिस आयुक्त ने लगाए हैं, वह सिद्ध हो गया है.
कोरोना के बढ़ते मामले के लिए शिवसेना जिम्मेदार
दरअसल डिंडौरी जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे ने महाराष्ट्र राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस के लिए जिम्मेदार उस राज्य की शिवसेना सरकार को ठहराया है. साथ ही महाराष्ट्र राज्य के गृहमंत्री पर लगे पूर्व पुलिस आयुक्त के 100 करोड़ की वसूली के आरोपों में कहा है कि यह बात सिद्ध भी हो गई है.
ओमप्रकाश धुर्वे, राष्ट्रीय मंत्री मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी
ओम प्रकाश धुर्वे ने कहा कि शिवसेना सरकार की कुप्रबंधन और अक्षमता के चलते वहां कोरोना वायरस फैल रहा है. कोरोना के आंकड़ों को देखें तो पूरे देश में महाराष्ट्र राज्य एक तरफ और पूरा देश एक तरफ है. राष्ट्रीय मंत्री ने लोगों से आह्वान किया है कि जनता को जागरूक करें मास्क लगाएं सोशल डिस्टेंस का पालन करें. ओम प्रकाश धुर्वे ने कहा कि होली के मद्देनजर हमारी प्रदेश की सरकार ने जितने भी महाराष्ट्र राज्य से आने वाले मजदूरों के लिए संभावित नाका लगाकर जांच करने का काम कर रहे हैं,यह अच्छा है.
कोरोना को हराना है: सायरन बजाकर कर रहे जागरूक
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर पूर्व पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह ने हर महीने 100 करोड़ रुपए वसूली के आरोप लगाए हैं. इस सवाल पर 0ओम प्रकाश धुर्वे ने कहा है कि यह बात बिल्कुल सिद्ध हो गई है, वहां के ही एक बड़े अधिकारी ने यह आरोप लगाया है और जो जांच एजेंसियां हैं. उनकी जांच में भी लगभग यही निष्कर्ष निकल कर आ रहा है. इसके बाद भी बेशर्मी की हद होती है जो वहां के शिवसेना एनसीपी कांग्रेस की मिली जुली सरकार है. उन्होंने उन्हें पुरस्कृत करने का काम किया है और फिर से नौकरी में उन को बहाल करने का काम किया है. प्रमोशन करने का भी काम किया है. निश्चित रूप से उनके आकाओं में से यह तीनों में से कोई न कोई एक है. निश्चित रूप से यह दुखदाई है, वहां की सरकार का एक पुलिस अधिकारी एक हमारे देश के पूरे विश्व के हमारे नामी-गिरामी उद्योगपति जिन पर हमको गर्व होना चाहिए, उनके घर के सामने विस्फोटक रखने का प्रयास किया गया निश्चित रूप से यह बहुत ही शर्मनाक घटना है.