मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ मुर्दाबाद के नारे लगाने पर मंत्री ने बीजेपी नेत्री को समझाया, फिर धक्के देकर कराया बाहर

डिंडौरी में माता शबरी जयंती महोत्सव और विशाल आदिवासी सम्मेलन के आयोजन में मंच पर नहीं बुलाने जाने से नाराज बीजेपी नेता ज्योति प्रकाश धुर्वे हंगामा शुरु कर दिया, जिसके बाद उन्हें कार्यक्रम से बाहर कर दिया गया.

bjp leader raised slogan against kamalnath
जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे ने लगाए कमलनाथ मुर्दाबाद के नारे

By

Published : Feb 24, 2020, 4:48 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 9:29 PM IST

डिंडौरी।उत्कृष्ट विद्यालय में माता शबरी जयंती महोत्सव और विशाल आदिवासी सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे. कार्यक्रम में बीजेपी नेत्री व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे को मंच पर जगह नहीं मिलने पर कार्यक्रम के दौरान ही हंगामा शुरु कर दिया.

जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे ने लगाए कमलनाथ मुर्दाबाद के नारे

कार्यक्रम में बीजेपी नेत्री ज्योति प्रकाश धुर्वे को मंच पर आमंत्रित नहीं किया गया, जिसके बाद उन्होंने वहीं पर हंगामा शुरु कर दिया और जोर जोर से कमलनाथ मुर्दाबाद के नारे लगाए, जिसके बाद जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री तरुण भनोत ने उन्हें समझाया, लेकिन वह नहीं मानीं. तरुण भनोत ने पुलिसकर्मियों से कहा कि उन्हें बाहर कर दो, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें धक्के मारकर बाहर कर दिया.

जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे ने बताया कि उन्हें इसलिए आमंत्रण नहीं दिया क्योंकि ओमकार सिंह मरकाम डिंडौरी के विधायक भी हैं और प्रदेश सरकार में मंत्री भी हैं, कहीं उनके घोटालों की पोल न खुल जाए, इसलिए उन्हें जगह नहीं मिली.

Last Updated : Feb 24, 2020, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details