डिंडौरी। नागरिकता संशोधन कानून को मध्यप्रदेश में लागू कराने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने विशाल रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इसके साथ ही राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भाजपा ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव - कानून के समर्थन में भाजपा
नागरिकता संशोधन कानून को मध्यप्रदेश में लागू कराने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने विशाल रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया.
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भाजपा ने किया कलेक्टर का घेराव
जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय से होते हुए विशाल रैली जिला कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां कार्यकर्ताओं ने श्रृंखला बनाते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव किया. उन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौप कर मांग की कि जिस कानून को लोकसभा और राज्य सभा मे पास किया जा चुका है उसे प्रदेश में जल्द लागू किया जाए.