डिंडौरी। प्रदेश के कमलनाथ सरकार का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश सरकार की विफलताओं को गिनाया गया. इस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत सहित कई बीजेपी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बीजेपी के डिंडौरी जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने कहा प्रदेश में कमलनाथ सरकार के 1 वर्ष पूरे होने पर उसकी उपलब्धि यह है कि उसने वचन पत्र में जो कुछ भी कहा उसमें से कुछ भी पूरा नहीं किया. सरकार ने पहला धोखा, दूसरा भ्रष्टाचार और तीसरा कानून व्यवस्था का बंटाधार किया है.
बीजेपी ने गिनाई प्रदेश सरकार सरकार की विफलताएं
कर्ज माफी के बावजूद मध्यप्रदेश में किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे हैं. किसानों को फसल खराब होने पर मुआवजा नहीं मिलता. किसानों को हर दिन कुर्की की धमकियां मिल रही हैं. बैंकों से कर्ज वसूली के नोटिस मिल रहे हैं. कमलनाथ सरकार की झूठी कर्ज माफी के कारण किसान आत्महत्या को मजबूर हुआ है. 10 दिन में कर्ज माफी करने वाली सरकार के 11 माह में 122 से अधिक किसानों ने कर्ज वसूली से परेशान होकर आत्महत्या की है.
पर्याप्त यूरिया स्टॉक होने के बावजूद प्रदेश सरकार ने किसानों के साथ छल करते हुए कालाबाजारी को बढ़ावा दिया है. हजारों किसान यूरिया के लिए बेहाल होकर सरकार को पूछ रहे हैं. वहीं बेरोजगारी भत्ता भी बेरोजगार युवाओं को प्रदेश की सरकार नहीं दे रही है.