डिंडौरी। जिले में बीजेपी के 8 मंडल अध्यक्षों का चुनाव 16 नवंबर को संपन्न हुआ. जिसमें डिंडौरी और समनापुर मंडल को छोड़ बाकी 6 मंडलों के अध्यक्षों के नामों की आधिकारिक घोषणा की गई, जिसके बाद शहपुरा और शाहपुर मंडल अध्यक्षों के नाम को लेकर विरोध- प्रदर्शन शुरु हो गया. वहीं शाहपुर अध्यक्ष के विरोध में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अध्यक्ष बदलने की मांग की है.
बीजेपी मंडल अध्यक्ष चुनाव को लेकर पार्टी में घमासान, नामों को लेकर हुआ विरोध - Protest
डिंडौरी में बीजेपी के 8 मंडल अध्यक्षों का चुनाव 16 नवंबर को संपन्न हुआ . जिसके बाद शहपुरा और शाहपुर मंडल अध्यक्षों के नाम को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया.
मंडल निर्वाचन प्रभारी व पर्यवेक्षक के समक्ष चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न की गई, जिसमें शाहपुर मंडल अध्यक्ष के लिए कार्यकर्ताओं ने सर्व सम्मति से राजेश कुशराम का नाम पारित किया, वहीं गणेश चौबे को भी दावेदारी दी गई. जिसमें रायशुमारी और वोटिंग के जरिये राजेश कुशराम का नाम दिया गया था, पर कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि बिना दावेदारी के ही सुशील राय को मंडल अध्यक्ष बना दिया गया है, जिसे लेकर शाहपुर मंडल के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है, साथ ही कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष शाहपुर सुशील राय को हटाने की मांग की है.