डिंडौरी। ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत ने 19 अगस्त को डिंडौरी के शहपुरा जनपद क्षेत्र के कछराटोला निवासी नन्हें संतलाल की खबर प्रमुखता से दिखाई थी, जिसे जन्म से ही पेट मे ट्यूमर निकला हुआ था. गरीब परिवार ने बच्चे के इलाज के लिए प्रदेश के मुखिया से गुहार लगाई थी. खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम संतलाल के गांव पहुंची और उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया, जहां उसकी मुख्य बीमारी का पता चल सका. बुधवार को संतलाल को जबलपुर मेडिकल कालेज सर्जरी के लिए भेजा जाएगा.
ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर, जन्मजात बीमारी से ग्रस्त मासूम का स्वास्थ्य विभाग के खर्च पर होगा इलाज
ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है, जन्मजात पेट के ट्यूमर से ग्रसित संतलाल का इलाज स्वास्थ्य विभाग के खर्च पर जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में किया जाएगा.
डिंडौरी जिला के शहपुरा जनपद क्षेत्र के कछराटोला निवासी तीन वर्षीय संतलाल को अब स्वास्थ्य विभाग की टीम इसी बुधवार को जबलपुर के मेडिकल कालेज लेकर जाएगी. जहां उसका इलाज किया जायेग. इस बारे में जानकारी देते हुए डिंडौरी जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के मेहरा ने बताया कि मासूम संतलाल को जन्म से ही ऐबडामनेल हार्निया की बीमारी थी. इस बीमारी से आतें बाहर निकलने लगती हैं. जिसका इलाज सर्जरी कर किया जाता है.
बता दे कि संतलाल को बचपन मे ही उसकी मां छोड़ कर चली गई थी, जिसके बाद उसके पिता और दादी उसका पालन पोषण कर रहे है. गरीबी होने के बावजूद संतलाल के परिजनों ने उसका हर संभव इलाज कराया, लेकिन जब हार गए तब प्रदेश के मुखिया कमलनाथ से मदद की गुहार लगाई थी. जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया था.