डिंडौरी। आज कई मजदूरों का सपना पूरा हुआ है, जहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के सभी हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके अनुभवों को जाना. जनपद क्षेत्र की हिनोता ग्राम पंचायत के जोगी टिकरिया में बने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया, जिससे हितग्राहियों के चेहरे खिल उठे.
गृह प्रवेश कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ग्रामीणों को दिखाया गया. इस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत सहित जनपद अध्यक्ष मौजूद रहे. इस मौके पर मौजूद हिनोता ग्राम पंचायत के हितग्राही अनिल कुमार और जेठू लाल बनवासी पेशे से मजदूर हैं, जो दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं. हितग्राही अनिल कुमार ने बताया कि उन्होंने सपने में नहीं सोचा था कि वे अपने कच्चे मकान को पक्का मकान बना पाएंगे, लेकिन पीएम आवास योजना आने से उनकी तकदीर पलट गई. आज पक्के मकान में गृह प्रवेश कर उनका परिवार बेहद खुश है.
हितग्राहियों का सपना हुआ साकार, आवास योजना का मिला लाभ - डिंडौरी में गृह प्रवेश कार्यक्रम
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डिंडौरी जिले के हितग्राहियों को पक्के मकान में गृह प्रवेश मिला है, जिससे वह बेहद खुश है.
हितग्राहियों को आवास योजना का मिला लाभ
जेठू लाल बनवासी ने बताया वे अपने पैतृक कच्चे मकान में रहते थे, जिसकी छत से पानी टपकता था, लेकिन आज पीएम आवास का लाभ मिलने से उनकी परेशानियां दूर हुई हैं. वहीं अब पक्के मकान में ठाट से गृह प्रवेश कर रहे हैं.