डिंडौरी। जिला मुख्यालय के सिविल लाइंस निवासी बास्केटबॉल प्लेयर विकास रैकवार (18) का इंडियन एयरफोर्स में चयन हो गया है. एसपी ऑफिस में पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, एएसपी विवेक कुमार लाल ने विकास को गोल्ड मेडल पहनाकर उड़ान भरने का हौसला दिया. डीएसपी विजय गोठरिया ने भी युवा खिलाड़ी को शाबाशी दी.
बास्केटबॉल प्लेयर विकास रैकवार का भारतीय वायुसेना में चयन, SP और ASP ने दी बधाई - भारतीय वायुसेना में चयन
बास्केटबॉल प्लेयर विकास रैकवार का उनके दमदार खेल की बदौलत महज 18 वर्ष का उम्र में इंडियन एयरफोर्स में चयन हो गया है. सामान्य परिवार से आने वाले विकास के पिता नारायण रैकवार प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं, जबकि उनकी मां गीता रैकवार गृहणी हैं.
2016 में ऐसे हुआ चयन
वहीं जिला खेल प्रशिक्षक आरती सौंधिया ने बताया कि, वर्ष 2016 में विकास का सिलेक्शन संचालनालय, खेल और युवा कल्याण के भोपाल स्थित शूटिंग एकेडमी के लिए किया गया था.
इंडियन एयरफोर्स में बनाई जगह
उन्होंने एकेडमी में रहकर शॉटगन शूटिंग की ट्रेनिंग ली और नेशनल कैंप में बेस्ट परफॉर्मेंस देकर इंडियन एयरफोर्स में जगह बनाई. विकास ने बताया कि वह मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं. विकास के पिता नारायण रैकवार प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं और मां गीता रैकवार गृहणी हैं.