डिंडौरी। भारतीय डाक विभाग द्वारा लॉकडाउन अवधि में मंडला एवं डिंडौरी जिले में दिव्यांग जनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को डोर स्टेप यानि द्वार पर बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जाएंगी. जिसमें डाकघर के एवं अन्य समस्त बैंकों के मंडला एवं डिंडोरी जिले के खाताधारक लाभान्वित हो सकेंगे.
लॉकडाउन में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को डोर स्टेप पर बैंकिंग सेवाएं - banking services
देशभर में लागू लॉकडाउन के दौरान डिंडौरी के दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को डोर स्टेप यानि द्वार पर बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जाएगी.
सेवा प्रक्रिया में सबसे पहले दर्ज मोबाइल और व्हाट्सएप नंबर पर खाताधारक संपर्क कर निकासी हेतु अनुरोध विवरण सहित दर्ज करा सकते हैं. वो अपनी स्वयं की जानकारी देनी होगी जो ऐसे हैं.
- खाताधारकों को अपना नाम
- आधार नंबर
- मोबाइल नंबर
- निवास का पता
- पिन कोड नंबर
- बैंक का नाम जहां अकाउंट खुला है
- आहरण की जाने वाली राशि का विवरण
- साथ ही अपना जीपीएस लोकेशन उपलब्ध कराना होगा
डिंडौरी जिले हेतु मोबाइल और व्हाट्सएप नंबर 8085915848 में कॉल सेंटर सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 से 5 बजे तक एवं द्वितीय व तृतीय शनिवार को भी 10 बजे सुबह से 5 बजे शाम तक कार्यरत रहेगा, अनुरोध प्राप्त होने पर दिव्यांग जनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से जीपीएस आधारित डोर स्टेप बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से भुगतान किया जा सकेगा.