डिंडोरी। जिला चिकित्सालय हमेशा से अव्यवस्थाओं और लापरवाही की वजह से सुर्खियों में बना रहता है. इस बार भी नवजात की मौत का मामला अब तूल पकड़ने लगा है, जिसको लेकर बजरंग मंदिर समिति और एबीवीपी के सदस्यों ने जिला चिकित्सालय में पदस्थ लापरवाह जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इसी संबंध में राज्यपाल के नाम पर तहसीलदार बिशन सिंह ठाकुर को ज्ञापन भी सौंपा गया. ज्ञापन सौंपते वक्त कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि, अगर जल्द कार्रवाई नहीं होती है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
बता दें कि, पूरा मामला बुधवार की दोपहर का है, जहां भवर खंडी गांव निवासी आदिवासी महिला को प्रसव दर्द के चलते जिला चिकित्सालय लाया गया था. महिला की पर्ची कटवाने के बाद 108 वाहन के ईएमटी में पदस्थ कर्मी द्वारा सूचना स्टॉफ नर्स को दी गई, लेकिन इसके बावजूद भी ढिलाई दिखाते हुए नर्स ने कोई ध्यान नहीं दिया. इस लापरवाही के चलते गर्भवती महिला ने जिला चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर नवजात को जन्म दिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.
नवजात की मौत के मामले में कार्रवाई की मांग, बजरंग मंदिर समिति ने सौंपा ज्ञापन - बजरंग मंदिर समिति ने सौंपा ज्ञापन
जिला अस्पताल में नवजात की मौत के मामले में लापरवाही बरतने पर बजरंग समिति और एबीवीपी ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें लापरवाह जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई.
बजरंग मंदिर समिति ने सौंपा ज्ञापन
बजरंग मंदिर समिति ने आरोप लगाया है कि, इसके पहले भी कई लापरवाही जिला चिकित्सालय में बरती गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.