डिंडौरी। जिले में समनापुर थाना क्षेत्र में बैगा दंपत्ति से मारपीट कर महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. हमलावरों ने उस वक्त दंपत्ति पर हमला किया जब वो अपने घर जा रहे थे. आरोपियों ने पति से मारपीट कर उसे भगा दिया और बैगा महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पीड़िता को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
आदिवासी महिला से जंगल में सामुहिक दुष्कर्म, पति के साथ की मारपीट, आरोपी गिरफ्तार - डिंडौरी गौरा कन्हारी गांव
डिंडौरी में बैगा दंपत्ति से मारपीट कर महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है.आरोपियों ने पति से मारपीट कर उसे भगा दिया और बैगा महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
विवेचना अधिकारी उमा शंकर यादव ने बताया कि घटना 1 अगस्त की है जब पीड़िता अपने पति के साथ गौरा कन्हारी से अपने गांव जा रही थी. रात का समय होने के कारण दंपत्ति ने मशाल जलाई, तभी आरोपियों ने महिला के पति से मशाल छोड़कर फेंक दिया और पति से मारपीट कर उसे भगा दिया. जिसके बाद आरोपियों ने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
उन्होंने बताया कि 3 अगस्त को दंपत्ति ने किसी तरह समनापुर थाना पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की शिकायत की. पुलिस ने बताया कि बारिश के चलते जंगल से गांव तक आने के लिए साधन नहीं थे, तभी किसी काम से गांव एंबुलेंस पहुंची जिसके सहारे बैगा दंपत्ति समनापुर थाना पहुंचे. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.