डिंडौरी। भारत सरकार के नीति आयोग और अटल एनोवेशन मिशन के तहत स्कूली बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से देशभर के कुछ चिन्हित स्कूलों में अटल टिकरिंग लैब की स्थापना की जा रही है. इसी तरह डिंडौरी जिले के शहपुरा में सरस्वती स्कूल में अटल टिकरिंग लैब की 12 लाख रुपये की लागत से स्थापना की गई है.
अटल टिंकरिंग लैब का सरस्वती शिशु मंदिर में शुभारंभ, पैराडाइम शिफ्ट को मिलेगा बढ़ावा - अटल टिकरिंग लैब की डिंडौरी में स्थापना
डिंडौरी के शहपुरा सरस्वती शिशु मंदिर में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना हुई, बताया जा रहा है कि बच्चों को वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए इसकी स्थापना हो रही है.
![अटल टिंकरिंग लैब का सरस्वती शिशु मंदिर में शुभारंभ, पैराडाइम शिफ्ट को मिलेगा बढ़ावा Establishment of Atal Trinkering Lab](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5444772-thumbnail-3x2-img.jpg)
अटल टिकरिंग लैब की स्थापना
अटल टिकरिंग लैब की स्थापना
अटल टिंकरिंग लैब भारत सरकार ने देश की शिक्षा व्यवस्था में पैराडाइम शिफ्ट लाने के मकसद से लांच की गई थी, स्टूडेंट्स के बीच इनोवेशन, क्रिएटिविटी और वैज्ञानिक पहलुओं को बढ़ावा देना इसका मुख्य मकसद है. बच्चों और युवाओं में वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के मकसद से नीति आयोग ने अटल इनोवेशन मिशन के तहत अटल टिंकरिंग लैब का देश भर में प्रयोग शुरू किया था. जिसके तहत डिंडौरी में भी इसकी स्थापना की गई है.
Last Updated : Dec 21, 2019, 12:26 PM IST