डिंडौरी।कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम हॉल में कृषि सूक्ष्म एवं लघु उद्योग ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के प्रमुख सचिव श्रम विभाग अशोक शाह शामिल हुए. इस कार्यक्रम में डिंडौरी के बैंकर्स एसोसिएशन के सदस्य और कलेक्टर मंच पर मौजूद रहे. बड़ी संख्या में महिला हितग्राही इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची.
श्रम विभाग के प्रमुख सचिव पहुंचे डिंडौरी, महिला हितग्राहियों को दिया योजनाओं का लाभ
डिंडौरी में सूक्ष्म एवं लघु उद्योग ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख सचिव श्रम विभाग अशोक शाह शामिल हुए. साथ ही उन्होंने जिले की महिला हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया.
कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक और सेंट्रल बैंक ने महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ऋण वितरण किया है, प्रमुख सचिव अशोक शाह का कहना है कि आर्थिक क्रिया से जुड़ने के लिए लोगों को धन की जरूरत पड़ती है और धन बैंक से मिलता है. ग्रामीण क्षेत्रों के लोग कुछ न कुछ करना चाहते हैं. आगे बढ़ना चाहते हैं, उनको हेल्पिंग हैंड जैसा सपोर्ट देना है.
अशोक शाह ने बताया कि सेंट्रल बैंक के 250 हितग्राही और 62 हितग्राहियों को पंजाब नेशनल बैंक ने लोन दिया, साथ ही कहा कि वह चाहते हैं कि वनोपज और कृषि उत्पादित सामान इस जिले से बिके, ताकि यहां के लोग आगे बढ़ सकें और उसका लाभ ले सकें.