मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरी में आयोजित हुआ अन्न उत्सव कार्यक्रम, मंच पर दिखी दो पूर्व मंत्रियों की तकरार - डिंडौरी न्यूज

डिंडौरी आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र में अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान बीजेपी के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे और कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री और डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम के बीच आपसी तकरार देखने को मिली.

anna-utsav-organized-in-dindori
डिंडौरी में अन्न उत्सव कार्यक्रम में दो पूर्व मंत्रियों की तकरार दिखी

By

Published : Sep 16, 2020, 10:47 PM IST

डिंडौरी।आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र में अन्न उत्सव कार्यक्रम के तहत वन नेशन वन कार्ड के अंतर्गत 24 हजार हितग्राहियों को आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह के हाथों राशन वितरण किया गया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे और कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री और डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम के बीच आपसी तकरार देखने को मिली. मंच से दोनों नेताओं ने अपनी सरकार का बखान तो दूसरी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाया.

डिंडौरी में अन्न उत्सव कार्यक्रम में दो पूर्व मंत्रियों की तकरार दिखी

अन्न उत्सव कार्यक्रम में मंच से बोलते हुए पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने बीजेपी की सरकार के कार्यकाल पर तारीफों के पुल बांधते हुए कांग्रेस सरकार के डेढ़ साल की सरकार पर तंज कसा. मंच से भाजपा के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आजादी के बाद से भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए बहुत काम किया है, हमारे मंत्री रहे हैं.

जब बोलने के लिए मंच में पूर्व मंत्री व कांग्रेस से डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम को आमंत्रित किया गया तो उन्होंने कहा कि ये बात सच है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के मुखिया हैं, लेकिन उनके जो निर्णय हैं, वे तत्काल में नहीं, बल्कि आने वाले समय मे दिखेंगे. ऐसे समय पर हम देश की अखण्डता पर बात करते हैं और कोरोना जैसे संकट के विषय पर हमें काम करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details