डिंडौरी । नगर परिषद ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की है. नगर परिषद ने राजस्व और पुलिस की मदद से लोगों द्वारा सालों से किये अवैध कब्जे को जेसीबी से हटाने की कार्रवाई की हैं.जिसके चलते कलेक्ट्रेट चौराहे से पुरानी डिंडोरी मार्ग पर दिनभर कार्रवाई की गई.
हाईकोर्ट के निर्देश पर अवैध कब्जे के खिलाफ चली जेसीबी
अवैध कब्जा के खिलाफ डिंडोरी में बड़ी कार्रवाई की गई है. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अवैध कब्जा हटाया गया है.
नगरीय क्षेत्र में लोगों ने सालों से कब्जा कर रखा है. लोगों के कब्जे से जहां तालाबों का सौंदर्यीकरण नहीं हो पाया है तो वहीं नालों पर कब्जे के चलते बारिश के दिनों में जल भराव की स्थिति पैदा हो जाती है.इस कारण नगर परिषद की टीम के साथ राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के अमले ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जा हटाने की मुहिम शुरू की है.
नगर परिषद के राजस्व उप निरीक्षक चंद्रमोहन गरमे ने बताया कि जिला कलेक्टर ने अवैध कब्जा हटाए जाने के निर्देश दिए हैं. पुरानी डिंडौरी में नाले पर कब्जा करने वाले परशुराम वनवासी द्वारा हाईकोर्ट जबलपुर में याचिका दायर की गई थी, लेकिन हाईकोर्ट ने नगर परिषद के पक्ष में फैसला सुनाया.