डिंडौरी। जिले की दीवारी रेत खदान में लगातार मशीनों के प्रयोग किये जाने की शिकायत के प्राप्त होने के चलते सोमवार के दिन राजस्व ,पुलिस और खनिज विभाग के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए मौके पर बीच नदी से एक जेसीबी और पोकलेन मशीन पर जब्ती की कार्रवाई की गई. ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस दौरान प्रभारी खनिज निरीक्षक उज्जवल पटले, अमरपुर चौकी प्रभारी संजय सोनवानी,और राजस्व पटवारी मौजदू रहीं.
नियमों को ताक पर रखकर रेत संचालन
कार्रवाई के दौरान यह भी देखा गया कि ठेकेदार द्वारा खदान का सीमांकन अभी तक नहीं कराया गया और न ही कहीं भी जीपीएस सिस्टम नजर आया. इसके अलावा खदान के आसपास शौचालय भी नहीं बनाए गए. मतलब साफ है ठेकेदार द्वारा स्वच्छ्ता अभियान को भी ठेंगा दिखाया जा रहा है. सूत्रों की माने तो ठेकेदार द्वारा खदान संचालन में जमकर मनमानी की जा रही है और दो दिन पहले ही कमको मोहनिया खदान से दो डम्फर मण्डला जिले के वनकर्मियों द्वारा जब्त किए जाने की जानकारी भी सामने आ रही है.