मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अभिषेक ने 10वीं परीक्षा में हासिल किया सातवां स्थान, स्कूल ने किया सम्मानित

डिंडौरी में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के दसवीं क्लास के छात्र अभिषेक ठाकुर का शाला प्रबंधन ने जोरदार स्वागत करते हुए उसे सम्मानित किया. अभिषेक ठाकुर को हाईस्कूल में प्रदेश की मेरिट लिस्ट में सांतवा स्थान मिला है.

honour of topper
स्कूल स्टाफ ने किया टॉपर का सम्मान

By

Published : Jul 4, 2020, 8:17 PM IST

डिंडौरी। दसवीं बोर्ड परीक्षा में मध्यप्रदेश में सातवां स्थान पाने वाले जिले के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के दसवीं क्लास के छात्र अभिषेक ठाकुर का शाला प्रबंधन ने जोरदार स्वागत करते हुए उसे सम्मानित किया. इस दौरान स्कूल प्रबंधन का पूरा स्टाफ सहित संस्था के सदस्य मौजूद रहे. आपको बता दें कि हर साल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय से 10 वीं या 12वीं के छात्र प्रदेश में स्थान पाकर जिले का नाम रोशन करते हैं.

मध्यप्रदेश में दसवीं क्लास के रिजल्ट घोषित होने के साथ ही प्रदेश के टॉपर को सम्मानित करने का क्रम अब शुरू हो गया है. इसी कड़ी में डिंडौरी जिले के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के दसवीं क्लास के छात्र अभिषेक ठाकुर ने प्रदेश में सातवां स्थान पाकर 400 अंक में से 396 अंक हासिल किए हैं. छात्र अभिषेक ठाकुर की इस उपलब्धि पर परिवार सहित समाज और शाला प्रबंधन ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उसे आज सम्मानित किया है. अभिषेक ठाकुर और उसके परिवार को सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय प्रबंधन ने तिलक, फूल माला पहनाकर सम्मानित किया है और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

अभिषेक ठाकुर ने बताया कि उन्होंने घर और स्कूल में कड़ी मेहनत की और बिना कोचिंग के अंक हासिल किए. अभिषेक ठाकुर भविष्य में डॉक्टर बनना चाहते हैं. आपको बता दें कि अभिषेक ठाकुर डिंडोरी जनपद क्षेत्र के एक छोटे से गांव मढ़ियारास का रहने वाला है. जो रोजाना गांव से स्कूल तक अप डाउन करता था. विद्यालय के प्राचार्य हरिनारायण सिंह ने इसे विद्यालय का गौरव बताते हुए कहा कि वे अभिषेक ठाकुर के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. साथ ही यह उम्मीद करते हैं कि अभिषेक आगे भी सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल का नाम रोशन करते हुए अपने मुकाम को हासिल करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details