मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

SADO के कमरे में लगे कमलनाथ के पोस्टर, आप नेता ने कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग

डिंडौरी में कृषि विभाग कार्यालय में लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के डिस्प्ले बोर्ड को लेकर आम आदमी पार्टी ने आपत्ति जताई है. आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अमर सिंह मार्को ने इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर को पत्र लिखा है.

Aam Aadmi Party objected
आम आदमी पार्टी ने जताई आपत्ति

By

Published : Jun 8, 2020, 7:18 AM IST

Updated : Jun 8, 2020, 8:56 AM IST

डिंडौरी।मध्यप्रदेश में भले ही कांग्रेस की सरकार सत्ता से बाहर हो गई हो लेकिन डिंडौरी जिला के कृषि विभाग के कार्यालय में अब भी पूर्व मुख्यमंत्री के पोस्टर बेनर लगे हुए हैं. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने आपत्ति जताई है. आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अमर सिंह मार्को का आरोप है कि SADO कांग्रेस का प्रचार प्रसार कर रहे हैं, जबकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है भी नहीं. उनका कहना है कि वे किसी काम से कृषि विभाग के कार्यालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने देखा की कृषि विभाग के SADO के कमरे में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का डिस्प्ले बोर्ड लगा हुआ था. इस मामले में अमर सिंह मार्को ने कलेक्टर को पत्र लिखकर एसएडीओ यशवंत यादव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

आम आदमी पार्टी ने जताई आपत्ति

डिंडौरी जिला के आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अमर सिंह मार्को ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर कृषि विभाग में SADO यशवंत यादव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पत्र के माध्यम से आम आदमी पार्टी ने SADO यशवंत यादव पर आरोप लगाया है कि वे प्रदेश की सरकार बदलने के बाद भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का प्रचार वाला डिस्प्ले बोर्ड लगाए हुए हैं. उनका कहना है कि यशवंत यादव कांग्रेसी मानसिकता के जान पड़ते हैं जो कांग्रेस का प्रचार अपने दफ्तर में कर रहे हैं. अमर सिंह मार्को ने मांग की है कि ऐसे अधिकारियों को पद से पृथक कर देना चाहिए जो शासकीय कार्य के दौरान कांग्रेस पार्टी का प्रचार कर रहे हैं.

वहीं इस मामले में SADO यशवंत यादव का कहना है कि फरवरी माह में पूर्व सरकार का डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया था, लेकिन उसके बाद कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन हो गया और ऑफिस 21 मार्च से बंद हो गया. वहीं जब ऑफिस खुलने के निर्देश मिले तो डिस्प्ले बोर्ड को बाहर से हटाकर रूम में रखा गया है. उनक कहना डिस्प्ले बोर्ड में जल्द नई सरकार की योजना की जानकारी लगा दी जाएगी.

Last Updated : Jun 8, 2020, 8:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details