डिंडोरी। डिंडोरी जिले के अमरपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत भानपुर में बरगद के पेड़ पर हजारों की तादात पर चमगादड़ लटके रहते हैं, लेकिन सोमवार अचानक हुई सैकड़ों की मात्रा में चमगादड़ की मौत से ग्रामीण सख्ते में आ गए हैं. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मामले की जांच कर स्थिति साफ किया जाना चाहिए.
बड़ी तादात में चमगादड़ों की मौत से ग्रामीणों में भय का माहौल, जांच की मांग - चमगादड़ों की मौत से ग्रामीणों में भय
डिंडोरी जिले के ग्राम भानपुर में सोमवार अचानक बरगद के पेड़ के नीचे बड़ी तादाद में चमगादड़ मृत अवस्था में पड़े मिले. जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है. कोरोना संकट में इस तरह की घटना को देखते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की जांच की मांग की है.
डिंडोरी पहले ही कोरोना वायरस की चपेट में है. इस दौरान अगर इतनी मात्रा में चमगादड़ों की अचानक मौत से ग्रामीणों में कई सवाल उठने लगे हैं, साथ ही भानपुर के ग्रामीणों में भय का माहौल भी व्याप्त है. ग्रामीण मुबीन खान की माने तो, भानपुर की बस्ती अंदर बहुत पुराना बरगद का पेड़ है. जहां हजारों की तादात में चमगादड़ लटके रहते है. पेड़ के नीचे चमगादड़ों की बड़ी तादात में मरा हुआ देख सभी डर गए हैं. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इसकी जांच करवाने की मांग की है, ताकि ग्रामीणों के अंदर से भय का माहौल दूर हो सकें.