डिंडौरी। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लाइव प्रसारण कार्यक्रम के दौरान लैपटॉप वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान 5 चिन्हित छात्र-छात्राओं को आमंत्रित कर उन्हें लाइव कार्यक्रम के तहत प्रमाण पत्र वितरण कर लैपटॉप की राशि 25 हजार सिंगल क्लिक के माध्यम से दी गई. इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, अवधराज बिलैया, महेश पारासर सहित छात्र छात्राओं के परिजन और स्कूल के टीचर्स मौजूद रहे.
डिंडौरी के 93 छात्रों के खाते में डाली गई लैपटॉप की राशि, दिए गए प्रमाण पत्र - लैपटॉप वितरण कार्यक्रम
मध्यप्रदेश में प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत एमपी बोर्ड के कक्षा 12वीं में 80 फीसदी अंक लाने वाले 44 हजार छात्रों को लैपटॉप के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 25 हजार रुपए की राशि दी. डिंडौरी के कुल 93 छात्रों को इसका लाभ मिला. इस दौरान 5 चिन्हित छात्र-छात्राओं को आमंत्रित कर उन्हें लाइव कार्यक्रम के तहत प्रमाण पत्र वितरण किए गए. पढ़िए पूरी खबर...
कार्यक्रम के दौरान डीपीसी राघवेंद्र मिश्रा ने सभी प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को बधाई दी और बताया कि मध्यप्रदेश सरकार की प्रतिभाशाली छात्रों को लैपटॉप वितरण किया गया. वहीं छात्रा ऋषिका चन्द्रोल ने बताया कि आज लेपटॉप पाकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है, लेकिन इस बात का मलाल है वो सीएम से प्रत्यक्ष बातचीत नहीं कर पाई.
तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर सवालिया निशान लगाते हुए डिंडौरी भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने कहा कांग्रेस की सरकार ने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं से यह हक छीन लिया था और उन्हें लैपटॉप नहीं दिया था, आज बच्चों को लैपटॉप मिला तो चेहरे खिल उठे.