डिंडौरी। शहपुरा के मेंहदवानी में एक सवारियों से भरे वाहन की जोरदार टक्कर हो गई. घटना मेंहदवानी थाना क्षेत्र के ताज पेट्रोलियम के पास की बताई जा रही है. इस हादसे में कुल 8 लोग घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए मेंहदवानी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचा दिया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है.
डिंडौरीः सड़क हादसे में आठ यात्री घायल, दो गंभीर - जांच में जुटी पुलिस
डिंडौरी के शहपुरा के ताज पेट्रोलियम के पास एक तेज रफ्तार वाहन और ऑटो में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए.
आपे और वाहन की आमने सामने की टक्कर
जानकारी के मुताबिक आपे में 8 यात्री बैठे थे, इस दौरान सामने से आ रहे एक वाहन ने आपे को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से आसपास चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
Last Updated : Oct 21, 2019, 12:03 AM IST