डिंडौरी। आदिवासी जिला डिंडौरी में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया गया, सलामी ली गई और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस बार गणतंत्र दिवस पर जरा हट के नजारा देखने को मिला. ध्वजारोहण कलेक्टर विकास मिश्रा के साथ बैगा महिला लहरी बाई ने किया. मंच में मंत्री, विधायक या किसी वीआईपी पर्सन की बजाय जिले के दूरस्थ अंचल के जंगलों में रहने वाली बैगा महिला लहरी बाई पूरे पारंपरिक पोषक में आईएएस व आईपीएस के साथ मंच साझा करते नजर आईं. जिसने भी यह नजारा देखा वह हक्का बक्का रह गया.
बैगा महिला बनीं ब्रांड एंबेसडर: गणतंत्र दिवस समारोह में लहरी बाई की मौजदगी बदलाव का प्रतीक मानी जानें लगी है. लहरी बाई ने अपने दम पर बिना किसी सरकारी व निजी लाभ लिए बेवर बीज बैंक तैयार किया, जंगलों की सुरक्षा की और बैगा समाज को बेवर खेती के लिए जागरूक करने का काम किया है. जिसके मुरीद डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा भी हुए और लहरी बाई को जिले के ब्रांड एंबेसडर बना दिया. परेड के दौरान भी डिंडौरी कलेक्टर ने लहरी बाई को आगे रखा.