मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कई सालों से फरार 7 स्थाई वारंटी गिरफ्तार, कोरोना टेस्ट कराकर भेजा जाएगा जेल - डिंडोरी न्यूज

डिंडौरी में कोरोना महामारी के बीच लंबे समय से फरार चल रहे 7 स्थाई वारंटी को पुलिस से गिरफ्तार किया है. इन सभी फरार वारंटियों को कोरोना टेस्ट कराकर जेल भेजा जाएगा.

7 permanent warranties
7 स्थाई वारंटी गिरफ्तार

By

Published : Jul 24, 2020, 8:29 PM IST

डिंडौरी।कोरोना महामारी के बीच लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया व उनकी टीम द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की गई है, इन्हें अब न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर ली गई है. बताया जा रहा है कि आने वाले त्योहारों के मद्देनजर ये कार्रवाई की गई है ताकि लोग त्योहार आराम से मना सकें.

7 स्थाई वारंटी गिरफ्तार


बता दें कि पुलिस ने 7 स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है. इनमें नवल सिंह, राजेंद्र कुमार, प्रेम लाल, संजू यादव, रमेश परस्ते, मिहीलाल सिंह, भूकंप यादव का नाम शामिल हैं. इन सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर ली गई है. इन सभी फरार वारंटियों को कोरोना टेस्ट कराकर जेल भेजा जाएगा.

इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने अभियान चलाते हुए थाने में टीमें गठित कर फरार वारंटी पर नजर रखी. इस दौरान अपने परिजनों से मिलने आए 7 वारंटी को छापामार कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है, साथ ही इन सभी से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details