धूमधाम से मनाई गई संत रविदास की 643वीं जयंती, भवन निर्माण के लिए मिलेंगे एक लाख रुपए - sant ravidas jayanti
डिंडौरी जिले में सरस्वती शिशु मंदिर और धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति बरगांव ने संत रविदास जी की जयंती मनाई. संत रविदास की 643वीं जयंती के मौके पर विद्यालय के भवन निर्माण के लिए केशव शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव डॉ आदित्य मिश्रा ने 1 लाख रुपये देने की घोषणा की.
![धूमधाम से मनाई गई संत रविदास की 643वीं जयंती, भवन निर्माण के लिए मिलेंगे एक लाख रुपए 643rd birth anniversary of Sant Ravidas was celebrated with pomp](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6013342-thumbnail-3x2-img.jpg)
संत रविदास की 643वीं जयंती मनाई गई धूमधाम से
डिंडौरी। जिले के शहपुरा विकास खंड के सरस्वती शिशु मंदिर बरगांव और धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति ने संत रविदास जी की 643वीं जयंती के अवसर पर बरगांव के गोपालगंज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
संत रविदास की 643 वीं जयंती मनाई गई धूमधाम से
Last Updated : Feb 9, 2020, 4:41 PM IST