मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

VIP ट्रीटमेंट मत लेना रे 'बाबा', खुल गया राज, फ्रॉड करने के आरोप में 4 बाबा गिरफ्तार

पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में देर रात फर्जी कार्ड दिखाकर बाबाओ के रुकने के मामले में 4 बाबाओ के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी का मामला का दर्ज किया गया है. बाबाओं को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

By

Published : Mar 12, 2019, 10:40 PM IST

फ्रॉड करने के आरोप में 4 बाबा गिरफ्तार

डिंडौरी। डिंडौरी तहसीलदार की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने 4 बाबाओं को धोखाधड़ी के मामले में हिरासत में लिया है. पुलिस बाबाओं के पास एक लग्जरी वाहन भी बरामद किया है, आरोपी बाबाओं के बास से बरामद वाहन में उत्तरप्रदेश शासन का वीआईपी स्टीकर लगा हुआ है.

VIP ट्रीटमेंट मत लेना रे 'बाबा', खुल गया राज, फ्रॉड करने के आरोप में 4 बाबा गिरफ्तार

डिंडौरी पुलिस अधीक्षक एम एल सोलंकी ने बताया कि मुख्य आरोपी कथित बाबा मधु सूदन स्वामी है जो खुद को हरिद्वार के लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी में योगा का प्रोफेसर बता रहा था. लेकिन जब पड़ताल की गई तो वहां ऐसा कोई व्यक्ति पदस्थ नहीं है. वहीं इनके साथ 4 बाबा और थे, लेकिन वे होटल में रूके थे जिन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

डिंडौरी कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले लाल बहादुर शास्त्री भवन दिल्ली से फोन आया था कि कुछ लोग अमरकंटक जाने के दौरान रेस्ट हाउस में रुकेंगे. मामले में डीएम डिंडौरी ने एसडीएम को निर्देशित किया था. लेकिन 2019 के लोकसभा के चलते आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई, लिहाजा हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही थी. इन बाबाओं की वेशभूषा देख प्रशासनिक अधिकारियों को शंका भी हुई, जब इनकी जानकारी निकाली गई तो पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ.

कलेक्टर ने बताया कि बाबाओं के पास जो वाहन है वो आगरा आरटीओ में रजिस्टर्ड है. वाहन पर उत्तरप्रदेश का वीआईपी स्टीकर लगा हुआ था, जिस पर लालबहादुर शास्त्री भवन लिखा हुआ था. इस स्टीकर को उत्तरप्रदेश के मुख्य स्वागत अधिकारी द्वारा जारी किया गया था. हालांकि बाबाओं के पास से कुछ संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details