डिंडौरी।खाद नहीं मिलने से नाराज 400 किसानों ने डिंडोरी बस स्टैंड के पास चक्काजाम कर दिया. जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन किसानों ने बिना खाद मिले सड़क से हटने से इनकार कर दिया. इसके बाद गोदाम प्रभारी से बातचीत कर खाद वितरण शुरू करवाया गया, तब जाकर किसानों ने सड़क से जाम हटाया.
पुलिस ने संभाला मोर्चा
किसानों ने बताया कि वो 6 दिन से डीएपी खाद, राखड़ लेने के लिए गोदाम के चक्कर काट रहे थे, लेकिन हर दिन अधिकारी लिंक फेल होने का बहाना बनाकर खाद देने से इनकार कर रहे थे. मंगलवार को जब किसानों को खाद नहीं मिला तो वो उग्र हो गए और नारेबाजी करते हुए चक्काजाम कर दिया. जानकारी लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और किसानों को रास्ता खोलने की समझाइश दी, लेकिन किसानों ने खाद नहीं मिलने तक रास्ता खोलने से इनकार कर दिया.