मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्राचार्य को नहीं है जानकारी, हॉस्टल वार्डन ने सौ छात्राओं को दिया अवकाश - छात्रावास की 100 बच्चियों को छुट्टी

डिंडौरी जनपद क्षेत्र के भोंदूटोला शासकीय माध्यमिक शाला में 6वीं से लेकर 8वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्राओं को बिना प्राचार्य की जानकारी के छुट्टी दे दी गई है.

हॉस्टल वार्डन ने सौ छात्राओं को दिया अवकाश

By

Published : Sep 2, 2019, 8:04 PM IST

डिंडौरी। डिंडौरी भोंदूटोला में हॉस्टल वार्डन की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां शासकीय माध्यमिक शाला में 6वीं से लेकर 8वीं तक की छात्राओं को बिना प्राचार्य की जानकारी के छुट्टी दे दी गई, स्कूल में सन्नाटा पसरा रहा, बालिका छात्रावास की 100 बच्चियों को छुट्टी देकर घर रवाना कर दिया.
इस मामले में कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. स्कूल की प्राचार्या सोनिया सिंगराम ने बताया कि सोमवार को किसी भी तरह का शासकीय अवकाश नहीं था और न ही शासन स्तर से कोई जानकारी मिली है. बालिका छात्रावास अधीक्षिका ने आखिर किन कारणों से छात्राओं को छुट्टी दे दी, इस बात से प्राचार्या अनजान हैं.

हॉस्टल वार्डन ने सौ छात्राओं को दिया अवकाश
वही मामले में शासकीय माध्यमिक शाला भोंदूटोला की प्राचार्या सोनिया सिंगराम का कहना है, कि हॉस्टल से बच्चियां स्कूल क्यों नहीं आईं इसकी जानकारी मुझे नहीं है, हॉस्टल से 100 बच्चियां स्कूल आती हैं, जिनकी देखरेख की जिम्मेवारी वार्डन आराधना पचौरी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details