धार। शहर के रामनगर में एक युवक ने फांसी (Suicide) लगाकर जान दे दी. आत्महत्या के कारणों की जांच पुलिस कर ही रही थी कि तभी सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि युवक भोपाल में बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज से दुखी था, जिसकी वजह से उसने अपनी जान दे दी. जब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, तब जनसंपर्क विभाग ने सफाई में एक पोस्ट लिखा, जिसमें बताया कि युवक ने प्रेम प्रसंग (Suicide in Love Affair) में जान दी है, बेरोजगार आंदोलन से उसका कोई लेना-देना नहीं है. जानकारी के अनुसार महेश जोकि धरमपुरी का निवासी था, उसने धार शहर के रामनगर कॉलोनी में किराए के मकान में आत्महत्या कर ली, जिसकी पुलिस जांच की गई तो उक्त स्थान से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें युवक ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने की बात लिखी है.
बेरोजगारी नहीं, मोहब्बत ने ली जान ! प्रशासन ने किया साफ, खुदकुशी को बेरोजगारों पर लाठीचार्ज से जोड़ने की हो रही थी कोशिश - इश्क में युवक ने दी जान
धार में एक युवक ने प्रेम प्रसंग (Suicide in Love Affair) में जान दे दी, जबकि उसके जान देने के पीछे भोपाल में बेरोजगारों पर लाठीचार्ज से दुखी होना बताया गया है. जिसके बाद जनसंपर्क विभाग (Jansampark Department) ने सफाई देते हुए नसीहत भी दी है.
सोशल मीडिया पर वायरल झूठी जानकारी
भोपाल में बेरोजगार आंदोलन में पहुंचे युवकों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था, जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, इस बीच धार के युवक के खुदकुशी कर ली, जिसे सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी के साथ युवक की आत्महत्या को बेरोजगार आंदोलन से जोड़ दिया गया और लाठीचार्ज से आहत होकर खुदकुशी करना बताया गया. जिस पर सफाई देते हुए जनसंपर्क विभाग (Jansampark Department) ने बताया कि ये अफवाह है, युवक ने प्रेम-प्रसंग में जान (Suicide in Love Affair) दी है.
कोतवाली थाना प्रभारी कमल सिंह पंवार ने बताया कि धार के रामनगर में महेश पिता ओमकार भिलाला जोकि धरमपुरी में किराये के मकान में रहता था, उसने प्रेम प्रसंग(Suicide in Love Affair)में फांसी लगा लगी है और घटनास्थल से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है. लड़की कौन है, कहां रहती है, उसका भी पता पुलिस लगा रही है, जबकि सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने वालों को भी पुलिस तलाश रही है. जिन पर कार्रवाई की जाएगी.