धार। बदनावर थाना क्षेत्र के चावंडाखेड़ी गांव में एक युवक की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जानकारी के अनुसार चावंडाखेड़ी गांव में युवक गोरधन मुनिया सुबह घर से जंगल की ओर जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात आरोपियों ने तलवार से हमला कर उसकी गर्दन काट दी. घटना का पता चलते ही गांव में सनसनी फैल गई.
धार: बदनावर में युवक की तलवार से गर्दन काटकर हत्या - Youth killed in badnawar
बदनावर के चावंडाखेड़ी गांव में एक युवक की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पढ़िए पूरी खबर..
बदनावर में युवक की गर्दन काटकर की हत्या
सूचना मिलते ही एसडीओपी देवेंद्र यादव, टीआई सीबीसिंह समेत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे व पंचनामा बनाकर जांच पड़ताल की. बाद में एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और बारीकी से जांच पड़ताल की.
हत्या किसने की और क्यों की, इसका अभी पता नही चला है. पुलिस ने बताया कि जांच चल रही है. जल्द आरोपी पकड़े जाएंगे. 2 लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.