मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध हालत में युवक की जिला अस्पताल में मौत, जांच में जुटी पुलिस - संदिग्ध अवस्था में मौत

सरदारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टिमायची के रहने वाले एक युवक की जिला अस्पताल में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई, युवक को गंभीर हालत में धार लाया गया था. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. पढ़िए पूरी खबर...

धार जिला अस्पताल में युवक की मौत
धार जिला अस्पताल में युवक की मौत

By

Published : Sep 27, 2020, 7:41 PM IST

धार। सरदारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टिमायची के रहने वाले एक युवक की जिला अस्पताल में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि टिमायची निवासी जितेन्द्र रात में अपने खेत पर घायल अवस्था मे परिवार को मिला था और परिवार के लोग उसे सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे, जहां से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सूचना पर सरदारपुर पुलिस टिमायची स्थित घटना स्थल पर एफएसएल की टीम एवं डॉग स्कॉयड की टीम के साथ पहुंची तथा बारीकी से घटना में जांच की गई. सरदारपुर थाना प्रभारी प्रतीक राय ने बताया कि मृतक जितेन्द्र के शरीर पर चोट के निशान हैं. मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. फिलहाल जितेन्द्र की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपर्द किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details