धार। गंधवानी थाना इलाके में एक सड़क हादसे के दौरान एक युवक की मौत हो गई. लेकिन युवक की शव हादसे के स्थान से 10 किलोमीटर दूर मनावर थाने के गुराड़िया गांव के नजदीक नहर में मिला. पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है.
सड़क हदासे में युवक की मौत, नहर में मिला शव - युवक की मौत
धार जिले गंधवानी थाना इलाके में एक सड़क हादसे के दौरान एक युवक की मौत हो गई. लेकिन युवक की शव हादसे के स्थान से 10 किलोमीटर दूर मनावर थाने के गुराड़िया गांव के नजदीक नहर में मिला. पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है.
मनावर के गुराड़िया गांव के नजदीक नहर में खून से सनी युवक की लाश मिली. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची मनावर पुलिस ने शिनाख्त में पाया. तो युवक नितेश गंधवानी थाने के पानवा गांव का निवासी निकला. जिसको गंधवानी पुलिस बीती रात से ढूंढ रही थी, क्योंकि युवक की बाइक एक्सीडेंट की हालत में क़ाबरवा गांव के नजदीक पड़ी थी. लेकिन युवक वहां पुलिस को नहीं मिला. जिसके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस रात में घटना स्थल पर ढूढ़ा लेकिन अंधेरे में युवक नहीं मिला. वहीं अगले दिन गुराड़िया गांव के ग्रामीणों ने पुलिस को शव की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुटी गई है.