धार।अमझेरा में खेत से गेहूं निकालते समय थ्रेसर मशीन की चपेेट में आ जाने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार कालुसिंह, निवासी गोंदीखेड़ा, सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में खेत पर गेहूं की फसल निकाल रहा था. इसी दौरान मशीन की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से युवक की मौत - एक युवक की मौत
जिले के अमझेरा थाना क्षेत्र में एक युवक की थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
![थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से युवक की मौत Death of a young man](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10881748-609-10881748-1614942563177.jpg)
युवक की मौत
मामले की जांच कर रहे अमझेरा थाने के उपनिरीक्षक आरएस सिंगोड़ नेे जानकारी देते हुए बताया कि मृतक अपने खेत से थ्रेसर मशीन से गेहूं निकालने का काम कर रहा था. तभी वह उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस द्वारा अमझेरा अस्पताल में पीएम कराकर मर्ग कायम किया गया है.