धार। सरदारपुर के एक तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. युवक के गुम होने पर उसकी तलाशी शुरु की गयी. जिसके बाद तालाब में युवक की लाश मिली. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
धार: तालाब में डूबने से युवक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल - Youth dies due to drowning
सरदारपुर में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. लंबी तलाश के बाद आखिरकार युवक का शव तालाब में ही मिला. पढ़िए पूरी खबर...
सरदारपुर थाना अंतर्गत कुमारउंडी का राकेश उम्र 30 वर्ष अपनी गाय को लेकर खेत पर गया था. वापस घर नहीं आने पर परिजनों राकेश की तलाश शुरू कर दी थी. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सरदारपुर थाने में दर्ज कराई थी. इसके बाद तलाश के दौरान उसके कपड़े एक तालाब के पास दिखाई दिए. लिहाजा तालाब में उसे तलाश किया गया, जहां राकेश मृत अवस्था में मिला.
ग्रामीणों को जानकारी लगने पर भारी भीड़ तालाब पर आ पहुंची. परिवार ने शव मिलने की सूचना सरदारपुर थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.