धार।जिले के सरदारपुर तहसील के ग्राम भानगढ़ में 28 साल के युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया हैं. पॉजिटिव युवक को कल देर रात धार भेजा गया. वहीं आज सुबह युवक के परिजनों को धार के क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है जहां उनकी सैंपलिंग हुई.
सरदारपुर के गांव में मिला एक कोरोना पॉजिटिव मरीज, 68 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए - Number of corona patients in Dhar
धार जिले के सरदारपुर से भानगढ़ गांव में एक 28 साल के युवक की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने परिजनों के क्वारेंटाइन किया है.
वहीं चिकित्सकों की टीम आज सुबह ग्राम भानगढ़ पहुंची, जहां पर बड़ी संख्या में युवक के घर के आसपास रहने वाले लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. आज सुबह कोरोना महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ संजय भंडारी और सरदारपुर बीएमओ डॉ शिला मुजाल्दा द्वारा ग्राम भानगढ़ का निरीक्षण भी किया गया.
ब्लॉक कोविड-19 सैंपलिंग अधिकारी डॉ पुखराज परवार ने बताया की युवक कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद एहतियात के तौर पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर युवक के पड़ोस में और मोहल्ले में रहने वाले कुल 68 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं.