धार। लॉकडाउन के बीच मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने प्रदेश में कंटोनमेंट एरिया को छोड़कर शराब दुकान खोलने का निर्णय लिया है. शराब दुकानें खोलने के निर्णय के साथ ही मध्यप्रदेश सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के सख्त निर्देश दिए थे. सरकार के नियमों और आदेशों के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
शराब प्रेमियों को नहीं कोरोना का डर, शराब के लिए लगा रहे भीड़ - Opened liquor shops
धार जिले में लॉकडाउन के बीच शराब प्रेमी जान पर खेलकर शराब खरीद रहे हैं. साथ ही सरकार के नियमों और आदेशों के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
जिले के पीथमपुर के सेक्टर-3 स्थित बगदून अंग्रेजी शराब दुकान के जो वीडियो सामने आए हैं. उसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरीके से अब खुलेआम शराब बिक्री के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. शराब दुकानों पर इतनी भीड़ हो रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है. वहीं पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. शराब प्रेमियों के शराब प्रेम को देखकर लगता है कि कोरोना वायरस संक्रमण शराब के आगे बौना साबित हो रहा है और हार गया है.
दूसरी तस्वीर भी पीथमपुर के सेक्टर-1 थाना अंतर्गत महू-नीमच हाईवे पर बदरी गांव के पास की है. जहां अवैध शराब का परिवहन करते हुए चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें बड़ी मात्रा में देशी शराब भरी हुई थी. जैसे ही लोगों को पता चला कि शराब से भरी हुई गाड़ी पलट गई है, तो शराब के शौकीन शराब लूटने के लिए बड़ी संख्या में गाड़ी के पास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ताक पर रखकर खूब शराब लूटी. हालांकि पुलिस के आने के बाद सभी शराबी भाग गए.