धार। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. जहां कोरोना के खतरे के बीच स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी के साथ ही मीडियाकर्मी भी बखूबी अपना काम कर रहे हैं. जिसको लेकर धार जिले के पत्रकार अम्बरीश शर्मा की पत्नी रानू शर्मा ने पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है कि यदि कोई पत्रकार संक्रमित होता है तो सरकार उसके लिए आर्थिक और सामाजिक स्तर पर मदद करने का निर्णय लें.
कोरोना वॉरियर पत्रकारों की सरकार करे मदद, पत्रकार की पत्नी ने PM-CM को लिखा पत्र - पीएम मोदी
कोरोना वायरस के चलते पत्रकार भी इसकी चपेट में आ गए हैं, जिसको लेकर धार जिले के पत्रकार की पत्नी ने केंद्र और राज्य सरकार को पत्र लिखकर पत्रकारों के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है.
![कोरोना वॉरियर पत्रकारों की सरकार करे मदद, पत्रकार की पत्नी ने PM-CM को लिखा पत्र wife of journalist demands government should help journalists in corona trouble](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6875136-436-6875136-1587446397793.jpg)
कोरोना वॉरियर्स पत्रकारों की भी सरकार करे हर संभव मदद
कोरोना वॉरियर्स पत्रकारों की भी सरकार करे हर संभव मदद
रानू शर्मा का मानना है कि पत्रकार भी कोरोना संकट में बड़ी जिम्मेदारी के साथ अपना काम कर रहा है. वहीं केंद्र और प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी के साथ ही हर एक वर्ग के लिए कुछ न कुछ मदद के कदम उठाएं हैं. इसी तरह रानू शर्मा ने पत्रकारों के हित के लिए भी सरकार से मदद की अपील की है. क्योंकि पत्रकार भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं जिसके चलते पत्रकारों के परिवार को उनकी चिंता होने लगी है.
Last Updated : Apr 22, 2020, 11:15 AM IST