धार। देश की अगली सरकार चुनने में युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे, लिहाजा इस बार के लोकसभा चुनाव में युवाओं की भूमिका सबसे अहम मानी जा रही है. धार संसदीय सीट के युवा भी मतदान के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं.
लोकसभा चुनावः शिक्षा, रोजगार की जो करेगा बात, उसी को मिलेगा धार के युवाओं का साथ - युवा मतदाता
धार संसदीय सीट के युवा मतदाता भी इस बार मतदान के प्रति उत्साहित नजर आ रहे हैं. इन युवाओं का कहना है कि वे ऐसी सरकार चुनना चाहते है जो शिक्षा और रोजगार पर सबसे ज्यादा ध्यान दे.
![लोकसभा चुनावः शिक्षा, रोजगार की जो करेगा बात, उसी को मिलेगा धार के युवाओं का साथ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2881935-587-ef673ed5-3953-4ad6-826d-368fc4045488.jpg)
लोकसभा चुनाव में मतदान करने वाले धार के युवाओं युवाओं का कहना है कि उन्हें ऐसी सरकार चाहिए जो रोजगार, सुरक्षा, खेल और टेक्नोलॉजी के साथ-साथ महिलाओं के अधिकारों पर ध्यान दे, ताकि युवा रोजगार पाकर अपना और देश का विकास कर सके. उन्होंने कहा कि आने वाली सरकार ऐसी हो जो देश के विकास के लिए कड़े फैसले ले सके. क्योंकि इन्ही फैसलों से देश आगे बढ़ेगा.
छात्राओं ने महिला सुरक्षा पर कहा कि हमारा जनप्रतिनिधि ऐसा हो जो महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे. ऐसी सरकार चाहिए जो महिलाओं के प्रति जागरूक हो उनको ज्यादा से ज्यादा अधिकार दें विशेष आरक्षण की व्यवस्था करें. जबकि टेक्नालॉजी के क्षेत्र में भी महिलाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करे. युवाओं ने कहा कि यदि युवाओं को सही समय पर अच्छा रोजगार मिलेगा तो वह अपराध की काली दुनिया में जाने से बच जाएगा. इसलिए हम इस बार ऐसी सरकार चुनना चाहते हैं जो हम युवाओं की इन उम्मीदों पर खरा उतर सके.