मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जान जोखिम में डालकर नाला पार करने को मजबूर ग्रामीण, खजूर के पेड़ को बनाया पुल

किसानों के खेतों तक पहुंचने के लिए पुल नहीं होने के कारण ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नाला पार करने को मजबूर हैं.

जान जोखिम में डालकर नाला पार करने को मजबूर ग्रामीण

By

Published : Jul 10, 2019, 1:04 PM IST

धार। प्रशासन की अनदेखी और लापरवाही के कारण ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे हैं. आलम यह है कि नदी पर पुल नहीं होने के कारण ग्रामीण खजूर के पेड़ के सहारे नाला पार करने को मजबूर हैं.

जान जोखिम में डालकर नाला पार करने को मजबूर ग्रामीण

देश के लिए बलिदान देने वाले बहादुर शहीद रविन्द्र सिंह राठौर का पाना गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए मोहताज है. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार प्रशासन से कुंडिया खाल पर एक पुल बनाने की मांग की गई, लेकिन न तो जनप्रतिनिधि और न ही प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहे हैं. जिसका नतीजा यह है कि ग्रामीण खजूर के पेड़ को पुल बनाकर नाला पार करने को मजबूर हैं.

गांव के ज्यादातर किसानों की खेत नाले के उस पार हैं. खेतों में काम करने के लिए जाने वाले किसानों को खजूर की लकड़ी से बने पुल से गुजरकर ही जाना पड़ता है. वहीं मौके पर पहुंची SDM नेहा साहू भी ग्रामीणों को पेड़ का पुल बनाकर नाला पार करता देख दंग रह गई. ग्रामीणों ने एसडीएम को अपने सारी समस्या सुनाई. जिस पर एसडीएम नेहा साहू ने समस्या के समाधान के लिए आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details