धार। जिले के सरदारपुर में तीन महीने के बिजली के बिल को माफ करने को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है. इस दौरान ज्यादा बिल आने से नाराज ग्रामीणों ने सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कार्यपालन यंत्री को ज्ञापन सौंपा है और बिजली बिल माफ करने की मांग ही है.
बिजली बिल का वोल्टेज हुआ हाई, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
धार जिले के सरदारपुर में तीन माह के लॉकडाउन में ग्रामीणों का बिजली बिल बढ़ा हुआ आया है, जिसे लेकर उपभोक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कार्यपालन यंत्री को ज्ञापन सौंपा.
हितग्राहियों की मांग है कि कोरोना संक्रमण के दौरान हुए लॉकडाउन में सभी दुकानें, उद्योग धंधे पूरी तरह से बंद थे, बावजूद इसके बिजली का बिल बढ़कर कैसे आ गया, इस बात से नाराज ग्रामीणों ने 3 महीने के बिजली के बिल माफ करने और 2 जून को शिवराज सरकार के अस्पष्ट आदेश को स्पष्ट करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन देने के दौरान बड़ी संख्या में वहां मौजूद महिलाओं ने हाथों में तख्तियां और गले में बढ़े हुए बिजली के बिल लटकाकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की.
ग्रामीणों ने बिजली के बिल माफ करने को लेकर मास्क पहनकर नारे लगाए, वहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया. ग्रामीणों का कहना है कि घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली के बिल लॉकडाउन के दौरान तीन महिनों में 1000 से लेकर 4000 तक आए हैं, जो कि बिजली विभाग ने बिना मीटर रीडिंग लिए ही मनमाने तरीके से तैयार किए हैं और विभाग कि इस लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.